राजगढ़, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद मे उस समय लोगों का हुजूम लग गया जब पी आई सी की बैठक मे महिला पार्षद ने अध्यक्ष की चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि खिलचीपुर नगर परिषद में पीआईसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर परिषद के अध्यक्ष दीपक नागर की पी आई सी बैठक के दौरान वार्ड नं। 15 की महिला पार्षद रामजानकी मालाकार ने एकदम से सीएमओ के पास बैठे नगर परिषद अध्यक्ष दीपक नागर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। महिला पाषर्द का कहना था कि काफी दिनो से दीपक नागर मेरे साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। पार्षद महिला ने बताया कि जब वह मंगलवार रात को खेत से लौट रही थी तो खिलचीपुर के गौशाला रोड़ पर अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी रोककर उससे कहा कि रात को मेरे घर पर आ जाना और अपने पति को मत बताना। जब यह बात महिला पार्षद ने अपने पति को बताई तो पी आई सी की बैठक मे महिला पार्षद अपने पति करण मालाकार के साथ पहुंची और मीटिंग के दौरान अध्यक्ष दीपक नागर की जमकर पिटाई कर दी। वहीं महिला ने खिलचीपुर थाने मे पहुंचकर अश्लील हरकते व छेड़छाड़ संबंधित आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत पत्र देकर मामला दर्ज करने को कहा है। इस मामले मे भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष दीपक नागर ने भी उनके साथ नगर परिषद की बैठक मे महिला पार्षद व उनके पति के द्वारा की गई मारपीट का आरोप लगाते हुए उनने भी खिलचीपुर मे कार्यवाही करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया है और उन पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।
महिला पार्षद से बोला अध्यक्ष- रात को मेरे घर आ जाना, पार्षद ने चप्पल से पीट दिया
