दतिया, राज्य शासन की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेष शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए दतिया को हवाई सेवा से जोड़ने में सफलता हासिल की है। प्रभातम् कंपनी का जहाज शनिवार व सोमवार को भोपाल से दतिया आकर वापस भोपाल-इन्दौर की सेवा शुरू करेगा।
दतिया के हवाई सेवा से जुड़ जाने के उपरांत दतिया में धार्मिक, पर्यटन, व्यापार, उद्योग आदि को बढ़ावा मिलेगा। प्रभातम् कंपनी के मैनेजर से मिली जानकाके अनुसार विमान सेवा का जो कार्यक्रम तय हुआ है वह इस प्रकार है। जहाज इन्दौर से सुबह 8.40 बजे से रवाना होकर भोपाल 9.20 बजे पहुंचेगा तदुपरांत 9.35 बजे दतिया के लिए रवाना होकर 10.55 बजे दतिया पहुंच जायेगा। जहाज दतिया से भोपाल के लिए सायं 4.50 बजे रवाना होकर 6.10 बजे भोपाल पहुचंेगा तदुपरांत भोपाल से सायं 6.30 बजे रवाना होकर 7.10 बजे इन्दौर पहुंचेगा। यह उड़ाने शनिवार एवं सोमवार को रहेगी। विमान में आठ यात्री सफर कर पायेंगे।