छतरपुर,नगर पंचायत बकस्वाहा के सीएमओ केपी त्रिपाठी और उनके अधीनस्थ बाबू ठाकुरदास अहिरवार को सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बकस्वाहा में बिजली ठेकेदार रामबाबू साहू पिता रामविशाल साहू उम्र 49 वर्ष ने बकस्वाहा न गर पंचायत में बिजली के ऑटो डे नाइट स्विच लगाने का काम किया था। जिसके लिए उसे तीन लाख 78 हजार 825 रुपए का भुगतान होना था। इसके एवज में सीएमओ व अधीनस्थ बाबू ने एक लाख 42 हजार रुपए की मांग की थी। ठेकेदार काफी परेशान हो चुका था। आखिरकार उसने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली और शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने मौके पर सीएमओ और उसके अधीनस्थ बाबू को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जैसे ही यह घटना नगर पंचायत बकस्वाहा में फैली अधिकारी कर्मचारियों में हडकंप मच गया। गौरतलब हो कि बकस्वाहा नगर पंचायत में इसके पूर्व भी कई भ्रष्ट अधिकारी लोकायुक्त की भेंट चढ़ चुके हैं।