कोलंबो,भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे अपनी पहली पारी में नौ विवेट पर 622 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी. पहले सत्र में भारत के केवल दो विकेट ही गिरे। चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। लंच तक रविचंद्रन अश्विन 47 और ऋद्धिमान साहा 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
मैच के दूसरे दिन शुरुआत में ही भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा। दिन के दूसरे ही ओवर में दिमुख करुणारत्ने ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। टीवी अम्पायर ने रिप्ले देखने के बाद यह फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया। करुणारत्ने का यह पहला टेस्ट विकेट रहा। चौथा विकेट 350 के स्कोर पर गिरा। पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 217 रन की साझेदारी हुई। नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने आते साथ ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने हेराथ और इसके बाद करुणारत्ने के ओवर में चौका लगाया। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज विकेट से कुछ टर्न तो हासिल कर रहे थे लेकिन उन्हें विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी। भारतीय टीम को पांचवां झटका अजिंक्य रहाणे (132 रन, 222 गेंद, 14 चौके) के रूप में गिरा जो कि स्पिनर पुष्पकुमार की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला द्वारा स्टंप किए गए। पांचवां विकेट 413 के स्कोर पर गिरा। रहाणे ने अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
पुजारा, रहाणे की शानदार बल्लेबाजी ,भारत ने 622/9 पर पारी घोषित की
