इंदौर,बेटी के साथ हुए धोखे में पिता को मुलजिमों के खिलाफ कार्यवाही में पसीना आ गया। जिम्मेदारों ने हाथ खींच लिए, लेकिन मुख्यमंत्री की मदद से केस दर्ज हो गया। खजराना की शबनम अली की रिपोर्ट पर स्वर्णबाग कालोनी के शरीफ उर्फ़ भूरा अली के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने दहेज का केस दर्ज किया है। शबनम ने बताया कि 25 दिसंबर 2016 को उसकी शादी हुई थी। चार महीने तक ठीक रहा, उसके बाद शरीफ ने घर से निकाल दिया कि दस लाख रूपए लेकर आना, जबकि शरीफ करोड़पति है। लड़की के मायके वालों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात भी नहीं मानी। शबनम के पिता आरिफ ने बताया कि शरीफ की पहले तीन शादी हो चुकी है लेकिन इसके बारे में नहीं बताया था। पहली पत्नी की मौत के बाद दो शादियां और की। उन्हें तलाक देकर घर से निकाल दिया। हर तीन महीने में पत्नी बदल देता है। उसकी दो बड़ी बेटियां हैं।
आरिफ का आरोप है कि महिला थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिसवालों ने घरेलू हिंसा बताकर कोर्ट जाने को कह दिया। भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी। तब विजय नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। आरिफ ने शरीफ के पिता पर भी आरोप लगाए है कि वो भी गलत हरकत करता था। उसके खिलाफ भी अफसरों ने रिपोर्ट लिखने को कह दिया है।