बैतूल, आदिवासी बाहुल्य जिले की माटी में जन्मे, पले बड़े हुए कलाकारों ने पहली बार बड़े पर्दे पर धूम मचाई है। बैतूल में बनी फिल्म दुनिया खतम हो रही का शुक्रवार को थियेटर पर धमाकेदार आगाज हुआ।
पहले ही दिन फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ गई। फिल्म देखकर दर्शक बोले जिले के कलाकारों का कोई तोड़ नहीं है। कलाकारों ने फिल्म में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद भी नहीं थी कि बड़े पर्दे पर बैतूल में बनी फिल्म इतना धमाल मचाएगी। उम्मीद से कई गुना फिल्म अच्छी रही। फिल्म देखने गए दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला अफजाई कर फिल्म का आनंद लिया। निर्माता, निर्देश करन कश्यप के नेतृत्व में दुनिया खतम हो रही फिल्म का निर्माण किया। इस फिल्म में आधे से अधिक बैतूल के ही कलाकार शामिल है और फिल्म में जिले के अलग-अलग क्षेत्र का दृश्य फिल्माया गया है। शुक्रवार सुबह 10 बजे कांतिशिवा टॉकिज में फिल्म का आगाज हुआ। फिल्म को देखने के लिए फिल्म में शामिल कलाकार और उनके परिजन सहित दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रतिदिन टॉकिज में फिल्म दुनिया खतम हो रही के 5 शो दिखाई जाएंगे।