जयपुर,राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बाघसोडा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह ट्रेलर और जीप के बीच हुई भिड़ंत में ७ महिलाओं की मौत हो गई जबकि चालक समेत ६ लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीप में सवार सभी श्रद्धालु कैलादेवी माता के दर्शन कर डूंगरपुर वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शंकुतला (४६), सुनिता (४५), विमला (३५), रंजना (४७), रेखा (३५), इंद्रा (४०) और रामेश्वरी (४५) की मौत हो गयी। जीप चालक समेत अन्य घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दो की हालत गंभीर बतायी जाती है। पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त किए हैं।
ट्रेलर-जीप की टक्कर में 7 महिला श्रद्धालुओं की मौत
