भोपाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल के पूर्व विभाग संघचालक डॉ. माधव हरिभाउ कान्हेरे ने शुक्रवार को सुबह 4.35 बजे चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली । वे 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 10 बजे शारदा विहार से भदभदा विश्राम घाट के लिये प्रारंभ हुई । उनके पुत्र डॉ. विवेक कान्हेरे ने मुखाग्नि दी । वे अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं । विश्राम घाट पर श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक सतीश पिंपलीकर ने एवं सह प्रांत संघचालक अशोक पाण्डेय (पूर्व अपर जिला न्यायाधीश सीबीआई एवं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ) ने डॉ. कान्हेरे के बारे में बताया कि वे बाल्यकाल से संघ के स्वयंसेवक थे और 1948 के प्रतिबंध के समय जेल भी गये थे । डॉ. कान्हेरे हमीदिया चिकित्सालय में लंबे समय तक सर्जन व सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे । एक आदर्ष स्वयंसेवक कैसा होता है यदि यह देखना हो तो डॉ. कान्हेरे जी को देख लीजिए । उनका जैसा व्यक्तिगत जीवन पारदर्शी था वैसा ही उनका सार्वजनिक जीवन भी पारदर्शी रहा। जीवन के अंतिम समय तक वे अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना सामाजिक कार्यें में पूरी सक्रियता से लगे रहे । उन्होंने शारदा विहार जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष का दायित्व का भी पूर्ण सक्रियता से निर्वहन किया । उनके अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या नगर के गणमान्य नागरिक एवं संघ के परिवार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।