सेंट लुईस, भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सिनक्यूफील्ड कप के दूसरे दौर में भी रूस के पीटर स्विडलेर को बराबरी पर रोक दिया। टूर्नामेंट में पहली बार काले मोहरों से खेलते हुए आनंद ने इंग्लिश ओपनिंग से शुरुआत की। स्विडलेर के खिलाफ आनंद का रिकॉर्ड हालांकि अच्छा रहा है पर पहली बाजी हारने के बाद रूसी खिलाड़ी ने काफी संभलकर खेला। दोनों खिलाड़ियों के बीच 31 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमति बनी। इससे पहले आनंद ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला था।
वहीं अन्य मुकाबलों में नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने पिछली विश्व चैम्पियनशिप के चैलेंजर रूस के सर्जेइ कर्जाकिन को ड्रॉ पर रोका जबकि अमेरिका के फेबियानो कारूआना ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को शिकस्त दी अमेरिका के वेसले सो ने रूस के इयान एन को पराजित किया। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने नकामूरा को बराबरी पर रोका। इसके साथ ही आनंद, आरोनियन, वेसले सो , नकामूरा और कर्जाकिन के साथ चौथे स्थान पर आ गये हैं जबकि अभी टूर्नामेंट के सात दौर बाकी हैं। कार्लसन, कारूआना और वाचियेर लाग्रेव डेढ अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
आनंद ने स्विडलेर को बराबरी पर रोका
