मुंबई,बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस शो को लेकर सामने आईं नई जानकारियों में बताया गया है कि अभिनेत्री एली अवराम शो की होस्ट हो सकती हैं। शो के निर्माताओं ने ‘बिग बॉस सात’ का हिस्सा रही एली अवराम को होस्ट के तौर पर चुन लिया है। ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में अक्षय कुमार जज की भूमिका में होंगे, जबकि एली अवराम इस शो को होस्ट करेंगी। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि शो के कंटेस्टेंट को लेकर ऑडिशन जारी हैं। बता दें कि रियलिटी शो के अलावा एली अवराम बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है। एली में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के अलावा ‘मिकी वायरस’ और ‘नाम शबाना’ में भी काम किया है। वैसे अगर बात छोटे पर्दे की करें तो ‘बिग बॉस’ के बाद टीवी शो में एली ने बतौर गेस्ट कलाकार ही हिस्सा लिया है। यह पहला टीवी शो होगा, जिसमें एली स्थायी कलाकार के रूप में हिस्सा लेंगी।