मुंबई,अभिनेत्री नेहा पेंडसे लाइफ ओके पर प्रदर्शित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘मे आई कम इन मैडम?’ की अगली कड़ी में ड्रेकुला की भूमिका में दिखाई देंगी। नेहा ने ईएमएस से बातचीत में बताया कि मैंने अब तक अपने कैरियर में बहुत से प्रयोग किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शो में मैडम की भूमिका बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक में काम करते हुए उन्हें हमेशा अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा जिस एक बात से मैं बहुत संतुष्ठ महसूस करती हूं वह यह है कि मे आई कम इन मैडम के निर्माताओं ने हमेशा मुझे अपने परिधान और डिजाइन चुनने का मौका दिया है। कलाकार के रूप में, मुझे अपने लुक के साथ प्रयोग करना बहुत पसंद है। ड्रेकुला पर्दे पर दिखाए गए अन्य ड्रेकुला से अलग है। मैंने इसका जम कर आनंद उठाया। मे आई कम इन मैडम ? का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाईफ ओके पर होता है। इसमें संदीप आनंद और सपना सिकरवार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘मे आई कम इन मैडम’ की अगली कड़ी में ड्रेकुला बनेंगी नेहा
