भरतपुर, नशे में धुत एक पुलिस वाले ने गुरुवार को एक दुकानदार से फूल खरीदे और पैसे नहीं दिए। जब दुकानदार ने फूल के पैसे मांगे तो पुलिस वाले ने उसके साथ जमकर पिटाई कर दी।
मामला मथुरा गेट थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बिजलीगढ़ चौराहे पर संचालित फूलों की दुकान का है। यहां धर्मेंद्र नामक पुलिसकर्मी नशे की हालत में अपने एक साथी के साथ आया और दुकानदार सुरेश सैनी से फूल खरीदे। दुकानदार ने जब रुपए मांगने की हिम्मत की तो पुलिसकर्मी और उसके साथी ने दुकानदार की लात-घूसों व बेल्ट से जमकर धुनाई शुरू कर दी। साथ ही उसकी दुकान का सामन भी सड़क पर फेंक दिया। उसके बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ इक_ी हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वास्तविकता की जानकारी ली। दुकानदार ने दोनों ओरापी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।