जींद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों तीन दिन के हरियाणा के दौरे पर है, इसी दौरान गुरुवार को आरक्षण की मांग को लेकर शाह से मिलने जा रहे दलित प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब वे रोहतक सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास आवश्यक अनुमति नहीं थी। प्रदर्शनकारियों के नेता देवी दास ने हिरासत में लिये जाने से पूर्व कहा आरक्षण हमारा अधिकार है। हिरासत में लिए जाने के बाद कहा,जब तक हमें हमारा अधिकार नहीं मिल जाता है हम आराम से नहीं बैठेंगे। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। बात दे कि समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछले 171 दिनों से यह समूह जींद में धरना पर बैठा है। जुलाना के उप संभागीय मजिस्ट्रेट शिव कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पास भाजपा अध्यक्ष से मिलने की अनुमति नहीं थी। कुमार ने बताया,अगर उनके पास अनुमति होती तो हम उन्हें रोहतक में प्रवेश की अनुमति देते।