नई दिल्ली,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने गाय के मांस को जहर करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि इसके मूत्र से कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। साथ ही कहा कि गोबर को बंकर बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इंद्रेश ने गाय को मानवता की मां करार दिया और कहा कि इसके दूध और गोबर के काफी लाभ हैं। इन्हें विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है। आरएसएस नेता ने कहा कि गाय का मांस जहर है और किसी भी धर्म में गौवध की अनुमति नहीं है। इंद्रेश ने दावा किया कि विश्व की 90 प्रतिशत आबादी गाय के दूध पर निर्भर है और इसीलिए यह मानवता की मां कही जाती है। गाय जहरीली चीजों को अपने पास ही रखती है। इसके बावजूद दूध और गोबर देती है। गोबर को बंकर बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आम आदमी इसे मकान बनाने के लिए सीमेंट के रूप में भी इस्तेमाल करता है। इसके मूत्र में औषधीय तत्व होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज में काम आते हैं।
गाय के मूत्र से किया जा सकता है कैंसर का इलाज: RSS
