जबलपुर, बार-बार तबादले से कुपित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरके श्रीवास दूसरे दिन भी हाईकोर्ट के गेट नंबर ३ के समक्ष धरने पर बैठे रहे। एडीजे श्रीवास ने कहा कि यदि उनकी मांगे गुरुवार की शाम तक नहीं मानी जाती तो वे भूख हड़ताल शुरु कर देंगे। एडीजे ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल फहीम अनवर के उस बयान पर भी आश्चर्य जताया जो अखबारों में प्रकाशित हुआ है कि मैं मालवा का रहने वाला हूं और मालवांचल ट्रांसफर चाहता हूं। जबलपुर से मेरा ट्रांसफर नीमच किया गया है जोकि मेरी पैतृक निवास से मात्र १५० किलोमीटर दूर है। यदि मैं मालवा जाना चाहता तो मुझे क्या आपत्ति थी। मेरा झगडा तो प्रशासनिक व्यवस्था से है। १५ महिनों में चार बार मेरा तबादला कर दिया गया। तबादला प्रक्रिया में हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। मेरी लड़ाई इस अनदेखी और अनियमितता के खिलाफ है। गौरतलब है कि एडीजे आरके श्रीवास बार-बार हो रहे अपने ट्रांसफर नाराज होकर मंगलवार से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी नौ सूत्रीय मांगों पर गौर नहीं किया जाएगा उनका संघर्ष जारी रहेगा।