भोपाल, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत नगर परिषद साईंखेड़ा में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ राजेन्द्र कुमार शर्मा को हटाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय पार्षदों ने राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस के सामने बैठकर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। साईंखेड़ा नरसिंहपुर की स्थानीय पार्षद नीते कुशवाहा ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में इस आमरण अनशन की घोषणा की । नीतू कुशवाहा ने आगे कहा कि साईंखेड़ नरसिंहपुर के सीएम राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों पर अड़ंगा लगाकर काम नहीं करने दिया जा रहा है। उनका कहना है कि सीएमओ राजेन्द्र कुमार शर्मा से क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा पार्षद दोनों ही त्रस्त हैं। राजेन्द्र शर्मा की शिकायत कर बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। नीतू कुशवाहा का कहना है कि सीएमओ राजेन्द्र शर्मा अपने पद का दुरुपयोग कर क्षेत्र का विकास नहीं करने दे रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए उनका तत्काल पद से हटा देना चाहिए। उन्होने आगे बताया कि सीएमओ को हटाने को लेकर स्थानीय पार्षदों ने सीएम चौहान से निवेदन किया है। यदि 72 घंटों के अंदर सीएमओ को नहीं हटाया गया, तो सभी पार्षद भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे।