जबलपुर, पुलिस की कार्यशैली में और कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला ने ग्यारह निरीक्षकों एवं सात उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिया हैं। पुलिस लाइन मे पदस्थ चार निरीक्षकों को थानों का प्रभार सौंपा है, जबकि सात निरीक्षकों के थाना प्रभार में तब्दीली की गई है। नये तबादला आदेशों के अनुसार विजय नगर थाना प्रभारी राजेश मालवीय को कोतवाली थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक शोभना मिश्रा को विजयनगर थाना प्रभारी, मझगवां थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को घमापुर थाना प्रभारी, घमापुर थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को पनागर थाना प्रभारी, थाना प्रभारी पनागर के.पी. यादव को गोहलपुर थाना प्रभारी,पुलिस लाईन में पदस्य निरीक्षक मधुर पटेरिया को रांझी थाना प्रभारी, गोहलपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह को गोराबाजार थाना प्रभारी, पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक बी.आर. चौधरी को ग्वारीघाट थाना प्रभारी, अपराध शाखा में पदस्थ निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को को बरेला थाना प्रभारी, गोराबाजार थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव को पुलिस लाईन, पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक उमेश तिवारी को कुण्डम थाना प्रभारी, माढोताल थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र यादव को तिलवारा थाना प्रभारी, सिहोरा थाना प्रभारी उनि चंद्रकांत झा को मझगवॉ थाना प्रभारी, बेलखाडू चौकी (कटंगी) शिवमंगल सिंह को चौकी नुनसार थाना (पाटन), पुलिस लाईन में पदस्थ उनि राकेश पटेल चौकी इंद्राना थाना (मझोली), पुलिस लाईन में पदस्थ उनि लक्ष्मी तिवारी चोैकी प्रेमसागर (हनुमानताल), तिलवारा थाना में पदस्थ उनि राजकुमार तिवारी चौकी बेलखाडू (कटंगी) तथा थाना खमरिया में पदस्थ उनि पुष्पेन्द्र पटले को चौकी डुमना विमानतल में नियुक्त किया गया है।
इसके पूर्व जारी किये गये आदेश जिनपर अमल नहीं हुआ है उन्हें निरस्त कर दिया गया है।
11 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षकों के तबादले
