मुलताई, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का प्रयास करने वाले दोनों गुटों पर पुलिस ने बुधवार सुबह सख्ती से कार्रवाई की है। दोनों ही गुटों के युवकों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मंगलवार शाम नगर का माहौल खराब होने से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले एएसपी घनश्याम मालवीय तथा बाद में एसपी तेनवार द्वारा मुलताई पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा माहौल बिगाडऩे वाले युवकों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया जिससे बुधवार सुबह से ही नगर का माहौल सामान्य रहा। पुलिस की सख्ती से की गई कार्रवाई से यह साफ हो गया कि नगर का सांप्रदायिक सौहाद्र्र तथा माहौल बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों को बक्शा नही जाएगा।
पथराव करने वाले आठ पर प्रकरण दर्ज
पुलिस द्वारा मंगलवार शाम स्टेशन चौक पर बोरदेही की ओर जा बस पर पथराव करने वाले आठ कार्यकर्ताओं पर बस कंडक्टर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।