कोलकाता, पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली को अपनी बीएमडब्ल्यू खराब होने के कारण टैक्सी पकड़कर बीसीसीआई बैठक में भाग लेने होटल पहुंचना पड़ा। गांगुली आम तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू में जाना ही पसंद करते हैं लेकिन इस बार जब वह बीसीसीआई बैठक में भाग लेने के लिये घर से निकले तो उनकी यह पसंदीदा कार रास्ते में ही खराब हो गयी। इसके बाद गांगुली को बैठक में पहुंचने के लिए टैक्सी लेनी पड़ी। इस पूर्व भारतीय कप्तान को पंच तारा होटल के परिसर के बाहर सामान्य टैक्सी से उतरते हुए देखा गया। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष ने इसके बाद बीसीसीआई की तकनीकी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले सौरव गांगुली बीसीसीआई की एक अहम बैठक में शामिल होने मुम्बई भी गये थे। इस दौरान गांगुली ने बीसीसीआई से रणजी ट्राफी में खेलने वाले घरेलू क्रिकेटरों के लिये पर्याप्त वेतन वृद्धि करने पर विचार करने का आग्रह किया। पता चला है कि गांगुली ने कोलकाता में बीसीसीआई की तकनीकी समिति की बैठक के दौरान इस मसले पर विस्तार से बात की।