लखनऊ, समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरे, फायर ब्राण्ड नेता एवं हमेशा विवादों में रहने वाले मोहम्मद आजम खां के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम पर बुधवार को गंभीर आरोप लगे हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज के रामपुर अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम पर दौ पैन कार्ड रखने, डेट ऑफ बर्थ गलत बताकर चुनाव लड़ने और इंडस्ट्रीज के लोगों को धमकी देने का आरोप लगाया है। विदित हो कि अब्दुल्ला आजम खां अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री आजम खां के बेटे है। वर्तमान में रामपुर की स्वार विधानसभा से विधायक है।
बुधवार को यहां रामपुर में इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के पास दो पैन कार्ड है। दोनों में डेट ऑफ बर्थ बदली हुई है। पहले पैन कार्ड के मुताबिक, उम्र उसकी 24 साल है, जबकि दूसरे पैन कार्ड में 26 साल है। अब्दुल्ला आजम खान ने विधानसभा चुनाव 2017 में हलफनामा दिया था, उसके साथ ही पैन कार्ड लगाया, जिसमें उनकी उम्र 30 सितंबर 1990 बताई गई थी। नियम के मुताबिक, विधायक का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 25 साल की उम्र होनी चाहिए। दूसरी तरफ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में उनकी उम्र एक जनवरी 1993 है। इसमें पहले बनवाए पैन कार्ड में इसी हाईस्कूल के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया गया। जिसके मुताबिक,उनकी उम्र जनवारी 2017 में 24 साल हो रही है। अब्दुल्ला आजम खान अपने बिजनेस का सारे लेन-देन इसी पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, और इसी से ही रिटर्न दाखिल करते आए हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि उम्र छुपाकर चुनाव लड़ना एक गैर कानूनी अपराध है। इसके साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल करना उससे भी बड़ी आपराधिक साजिश है। पूरी तरह से गलत और हम इनपर मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच की मांग करते हैं। इसके अलावा श्री सक्सेना ने आरोप लगाया कि मैं व्यापारियों और इंडस्ट्रीज की की तरफ से बताना चाहता हूं कि रामपुर मे चुनावों के दौरान इनके बेटे ने सभी इंडस्ट्री वालों से वसूली के लिए फोन किया था। जिन लोगों ने किसी दूसरे का सर्मथन किया उनको देख लेने की धमकी दी। ऐेसे में एक आपराधिक कृत्य, धमकी, जैसे धाराओं में भी इनपर केस दर्ज किया जाना चाहिए। हम सभी तथ्यों के साथ उनपर मुकदमा दर्ज कराएंगे।