जबलपुर, सिविक सेंटर स्थित माता गुजरी कॉलेज के बाहर मंगलवार की सुबह बाइक लेकर खड़े युवक को कोड रेड पुलिस ने अलग होने कहा तो वह जमकर बिफर गया और उसने कहा कि उसकी माँ एसआई और पिता हवलदार है। काफी देर तक हंगामा होता रहा और लड़के ने पुलिस से अभद्रता भी की। दरअसल यह लड़का सुबह ११ बजे अपनी बहन को लेने कॉलेज पहुंचा था और गेट के सामने बाइक खड़ी करके खड़ा हो गया था, बाद में कोड रेड पुलिस बेबस नजर आई और उसने लड़के को छोड़ दिया। इस बीच लड़के ने अपने हवलदार पिता को बुला लिया और हवलदार अपने पुत्र को लेकर चला गया।
बताया गया है कि मंगलवार की सुबह ११ बजे कुलदीप उईके अपनी बहन को लेने माता गुजरी कॉलेज पहुंंचा था और गेट के सामने गाड़ी खड़ी करके वह खड़ा हो गया, इससे कॉलेज की अन्य छात्राओं को आने-जाने में असुविधा हो रही थी। इसी बीच कोड रेड पुलिस का दल वहां पहुंचा और लड़के से बाइक अलग करने कहा तो वह जमकर नाराज हो गया और वहां से अलग नहीं हुआ। कुलदीप ने अपनी माँ शकुंतला उईके का कटनी में महिला थाने में एसआई पदस्थ होने व पिता राज कुमार उईके के जीआरपी में हवलदार होने की बात कही। इसी बीच फोन पर सूचना मिलने पर हवलदार राज कुमार मौके पर पहुंच गया। पिता-पुत्र दोनों ने कोड रेड पुलिस से जमकर अभद्रता की और उनकी पूरी हेकड़ी निकाल दी। कोड रेड पुलिस ने एसआई और हवलदार के लड़के को आखिर में छोड़ दिया।