चंडीगढ़,हरियाणा में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सालाना एमबीबीएस की फीस 10 लाख रूपया निर्धारित की गई है। एनआरआई छात्रों के लिए यह 70 लाख 61 हजार रुपए होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को फीस स्ट्रक्चर और प्रास्पेक्टस को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। हरियाणा में निजी मेडिकल कॉलेज अभी छात्रों से 70 से 80 लाख रुपए सालाना की फीस अदा कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस के सामान्य पाठ्यक्रम के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस अब 10 लाख रुपए तय कर दी है। दूर देश में सबसे ज्यादा है।
हरियाणा के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस 10 लाख रुपए सालाना
