मुंबई,मेकअप के साथ कई अभिनेत्री को काम करते देखा होगा,लेकिन बिना मेकअप के काम करना अपने में बड़ी बात है। यह काम अब आलिया भटट करने जा रही है। मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग शुरु हो चुकी है, इस फिल्म में विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में है। ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। आलिया इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाएंगी जिसकी शादी पाकिस्तानी सेना के एक अफसर से हो जाती है और ये लड़की पाकिस्तानी सेना की सूचनाएं भारत की खुफिया एजेंसी तक पहुंचाती है। हाल ही में आलिया भट्ट को इस फिल्म के सेट पर देखा गया है,आलिया ने दो दिन पहले फिल्म के सेट से एक ट्वीट भी किया था। लेकिन खबर ये है कि आलिया इस फिल्म के लिए एक बार फिर अपने ग्लैमर्स अंदाज को बाय बाय बोलने वाली हैं, आलिया भट्ट इस फिल्म में बहुत कम मेकअप का इस्तेमाल करेंगी ताकि वो अपने किरदार के ज्यादा से ज्यादा करीब लग सकें,आपको बता दें कि आलिया पहले भी फिल्म ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में बिना मेकअप के नजर आ चुकी हैं। ‘राजी’ की शूटिंग के लिए मुबंई में ही कश्मीर का एक सेट बनाया गया है कि क्योंकि कश्मीर के हालात की वजह से फिल्म के निर्माता वहां शूटिंग की इजाजत हासिल नहीं कर पाए थे।