पत्रकारों से रूबरू हुए संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल,सुप्रीम कोर्ट द्वारा नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ मामले में चुनाव आयोग के आदेश पर मिली दो हफ्ते की राहत के बाद आज मिश्रा कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग के लिए पत्रकारों से रूबरू हुए। मंत्रिपरिषद की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजधानी के श्यामलाहिल स्थित अशोका होटल को राज्य सरकार ने खरीद लिया है। अब तक इस होटल का संचालन केन्द्र सरकार के अधीन था। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश की सरकार ने होटल 12 करोड़ 59 लाख रूपए में क्रय किया है। मिश्रा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी तौर पर लोगों के बीच ले जाने के लिए दीनदयाल अन्तयोदय समितियों के पुनर्गठन का भी निर्णय लिया गया है।
प्रदेश, जिला, पंचायत और जनपद चार स्तरीय यह समितियां प्रभारी मंत्रियों द्वारा संचालित की जाएंगी। मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ताओं को दिए जाने वाले मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मिश्रा ने कहा कि महाधिवक्ता को अब 1 लाख 80 हजार रूपए और अतिरिक्त महाधिवक्ता को 1 लाख 75 हजार और उप माहाधिवक्ता को 1 लाख 60 हजार रूपए मिलेंगे। पूर्व में इन सभी को 1 लाख से कम राशि प्राप्त होती थी। इसी तरह शासकीय अधिवक्ताओं को भी अब 1 लाख 25 हजार रूपए प्राप्त होंगे। मंत्रालय के लिफ्ट चालकों को समय मान वेतन और दफ्तरियों को मिलने वाले भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *