भोपाल,राज्य सरकार ने मंगलवार शाम दर्जन भर से अधिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारिओं के तबादले किये हैं। इनमें से अधिकांश अधिकारीयों की पदस्थापना मंत्रालय में थी। सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी प्रभाशु कमल को जीएडी में और बी आर नायडू को उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ किया है। इसी प्रकार नीलम शमी राव को खाद्य और के सी गुप्ता को सहकारिता विभाग में पदस्थ किया है। अधिकारियों की नई पदस्थापना इस प्रकार है।
राणा को अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग द्वारा इस आशय का आदेश आज जारी किया गया। डॉ. श्रीवास्तव की पदस्थापना यथावत परिवहन आयुक्त के पद पर रखी गयी है।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजय राणा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को अध्यक्ष मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया।