ग्वालियर,मप्र में इन दिनों सरदार सरोवर बांध का मामला मीडिया में छाया हुआ हैं इसी बीच मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी मामले पर मप्र की शिवराज को घेरा,सिंधिया ने अपनी तीन मिनट की पत्रकार वार्ता में दलित विरोधी बयानबाज़ी से किनारा करते हुए सरदार सरोवर बाँध की ऊंचाई बढ़ाने पर शिवराज सरकार की खिलाफत की। सांसद ने सरदार सरोवर बाँध को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने न्यायसंगत कार्य नहीं किया है। प्रदेश का विकास करना अच्छी बात है लेकिन आमजन की बात भी सुनना जरूरी होती है, सरदार सरोवर बाँध की ऊंचाई बढ़ाने के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट है कि गुजरात में पानी पहुँचाया जाए, सांसद ने बाँध के मुद्दे पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में जनता की बिलकुल भी नहीं सुनी गई, बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि कलश को हटाकर भी उन्हें अपमानित किया गया,किसानों की पैरवी करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब कोई सरकार अपने हाथ में क़ानून व्यवस्था और प्रदेश की जिम्मेदारी लेगी तो फिर किसानों की मौत का जिम्मेदार भी उसी को ठहराया जाएगा। बात दे कि इन दिनों मप्र में सरदार सरोवर बांध का मामला सत्ता के गलियारों में छाया हुआ हैं इसके कारण विपक्ष इस मामले में मप्र की शिवराज सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाने का काम कर रही है।वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को सुनवाई करने को तैयार हो गई है।