अहमदाबाद,आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को व्हीप जारी कर दिया है. व्हीप का उल्लंघन करने पर पार्टी से सस्पैंड होने के साथ ही अगले 6 साल तक चुनाव लड़ना भी मुश्किल हो जाएगी.
गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों पर 8 अगस्त को चुनाव होना है और कांग्रेस ने अपने हाथ से सरक रहे विधायकों को क्रोस वोटिंग से रोकने के लिए नया दांव चला है. कांग्रेस ने चुनाव से एक सप्ताह पहले ही महेन्द्रसिंह वाघेला और राघवजी पटेल समेत सभी विधायकों को व्हीप जारी कर दिया है. रजिस्टर एडी से सभी विधायकों को कांग्रेस ने व्हीप भेज दिया है. व्हीप आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसके मुताबिक क्रोस वोटिंग करने वाले विधायक को कांग्रेस से सस्पैंड करने और छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक जैसी कार्रवाई का उल्लेख है. इस व्हीप के बाद कांग्रेस विधायक और शंकरसिंह वाघेला के पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला और राघवजी पटेल के बीच बैठक हुई. जिसके बाद महेन्द्रसिंह वाघेला और राघवजी पटेल गुप्त स्थान को रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक के इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने की घटना के बाद कांग्रेस में हड़कम्प मच गया है| पार्टी को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगालुरू भेज दिया है. बेंगालुरू के इंगलटन रिसोर्ट में ठहरे कांग्रेस के सभी विधायकों को 6 अगस्त को अहमदाबाद लाया जाएगा और राज्य में किसी स्थान पर एक साथ रखा जाएगा.उधर दिल्ली कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मिल कर राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपा है.कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी आयोग के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन दिया.
कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी,क्रास वोटिंग पर होंगे सस्पैंड, 6 साल चुनाव लड़ने पर भी लगेगी रोक
