ओवल,मोइन अली की हैट-ट्रिक से इंग्लैंड ने ओवल के मैदान पर खेले गये तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका को 239 रनों से हरा दिया। ओवल के मैदान पर यह 100वां टेस्ट मैच था। इसके साथ ही इस मैदान पर यह पहली हैट-ट्रिक भी थी। 100वें टेस्ट मैच में जब अंतिम 3 विकेट बचे थे, तो ओवल मैदान पर मोइन ने एक नया रिकार्ड बनाया। ओवल पर हैट-ट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने। इस टेस्ट की दूसरी पारी में मोइन ने 45 रन देकर 4 विकेट लेने लिए। अली ने सबसे पहले एल्गर को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोइन ने कगीसो रबाडा को पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद केशव महाराज ने किसी तरह एक ओवर खेला। इसके बाद मोइन को अपनी हैट-ट्रिक पूरी करने का अवसर मिल गया। मोइन ने मोने मोर्कल को फेंकी। यह गेंद मोर्कल के पैड से जा टकराई। मोइन अली और उनकी टीम ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की पर अंपायर जोइल विल्सन ने इसे नकार दिया। इंग्लैंड के पार डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने देखा, तो मोर्कल आउट पाए गए। इस तरह मोइन अली को हैट-ट्रिक मिली और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर 239 रनों की शानदार जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ उसे सीरीज में 2-1 की बढ़त भी मिल गयी है।
ओवल में पहली बार किसी गेंदबाज को मिली हैट-ट्रिक
