नई दिल्ली,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए या इससे कम के जमा धन पर ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है। बैंक ने 2-टियर सेविंग बैंक रेट की घोषणा करते हुए कहा कि 1 करोड़ से ज्यादा के बैलेंस पर बचत खाताधारकों को 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। आमतौर पर बैंक बचत खातों पर 4 फीसदी ब्याज ग्राहक को देते हैं। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने पहली बार बचत खातों पर ब्याज की दो तरह की कैटेगरी (2-टियर सेविंग्स अकाउंट रेट) पेश की है। इसमें एक करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी और उससे ज्यादा के डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। अभी तक इस तरह की कैटेगरी नहीं थी, सभी तरह के जमा धन पर 4 फीसदी रेट था। इसलिए इसे दो टियर कैटेगरी कहा गया है। एसबीआई का कहना है कि एमसीएलआर बरकरार रखने के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।
SBI बचत खातों पर मिलेगा कम ब्याज, नई दरें लागू
