ग्वालियर,रेलवे स्टेशन स्थित फूड स्टॉल पर जब रेलवे अधिकारियों को सैंडविच में बदबू आई तो स्टॉल पर बैठे कर्मचारी अधिकारियों से कहने लगा कि ये तो बाहर से मंगवाते है। इस पर रेलवे अधिकारियों ने कर्मचारी से कहा कि आप खुद सूंग कर देखों, कितनी बदबू आ रही है। जिस पर रेलवे अधिकारियों ने सभी सैंडविच को मौके पर ही नष्ट करवाया।
सोमवार को रेलवे स्टेशन कमसम फूड प्लाजा पर स्टेशन निदेशक अनिल शर्मा, डीसीआई अनिल श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर पीपी चौबे के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने दोपहर में फूड स्टॉल पर छापा मारा। छापे के दौरान जब अधिकारियों ने कमसम फूड प्लाजा के मैनेजर से जनता खाना दिखाने को कहा, जिस पर जब मैनेजर ने जनता खाना दिखया तो स्टेशन पर मौजूद एक यात्री राजदीप सिंह से रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आप इसे खाकर बताओं। जिस पर जब यात्री ने जनता खाने की पूड़ी खाई तो यात्री बोला, सर पूड़ी तो कड़वी है, बाद में जब सब्जी खाई तो बोला सब्जी और पूड़ी दोनों ही ठीक है। कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट तैयार कर झांसी भेजी जाएगी।