पोरबंदर, गुजरात में भारतीय कोस्ट गार्ड ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरान से आ रहे जलपोत से 1500 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. यह हेरोइन ईरान से आ रहे विदेशी पोत हेनरी से बरामद की गई है, जो आज रविवार को पोरबंदर पहुंचा। यह एक पनामा नेशनल पोत है. कोस्ट गार्ड अधिकारियों को इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि विदेशी पोत हेनरी से हेरोइन की तस्करी की जा रही है.
पनामा का यह जलपोत जैसे ही बंदरगाह पर पहुचा, कोस्ट गार्ड ने जहाज की तलाशी ली. तलाशी के दौरान जहाज में छुपाई गई 1500 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. यह कोस्ट गार्ड द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस जहाज के कमांडर समेत सभी आठ चालक दल सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है. जहाज के चालक दल के सभी सदस्य भारतीय हैं. जहाज के कमांडर से पूछताछ की जा रही है. कमांडर ने हेरोइन की तस्करी की बात स्वीकार कर ली है.