ग्वालियर, कैग की रिपोर्ट के बाद कठघरे में खड़ी रेलवे की खान-पान व्यवस्था पर शताब्दी एक्सप्रेस की घटना ने मोहर लगा दी। ट्रेन में परोसे गए शाकाहारी भोजन में मुर्गे का पंख निकलने से हंगामा हो गया। अधिकारी मामला शान्त कराते, तब तक एक अन्य यात्री की बिरयानी में कीड़ा निकल आया। हाल ही में कैग की रिपोर्ट ने रेलवे में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि रेलवे द्वारा परोसी जा रहा भोजन इंसानों के खाने लायक नहीं है। रेलवे के दामन पर लगा यह दाग लगातार होने वाली घटनाओं से और गहरा होता जा रहा है। ऐसे ही मामले को लेकर बीते रोज दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में हंगामा हो गया। सूत्रों की मानें तो ट्रेन के सी-10 कोच में यात्रा कर रहे दिल्ली के डीएन झा को शाकाहारी भोजन परोसा गया। उन्होंने जैसे ही खाना खोला, तो उसमें मुर्गे का पंख निकल आया, जिससे उनका पारा चढ़ गया। जानकारी मिलने पर अन्य यात्री भी भड़क गए। रेल मन्त्रालय को ट्वीट किया गया। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रेल अधिकारियों ने समझाने का प्रयास शुरू किया। मामला शान्त होता, इससे पहले ही सी-6 कोच से एक यात्री ने बिरयानी में कीड़ा निकलने की शिकायत की।