बूंदी, जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित खारेश्वर महादेव मंदिर पर करीब आधा दर्जन लुटेरों ने धावा बोल दिया। मंदिर में घुसे अज्ञात लुटेरों ने पुजारी को पीटने के बाद दो लाख रुपए नकदी सहित दान पेटियां लेकर चंपत हो गए। पुजारी नारदानंद महाराज की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बूंदी सदर थाना क्षेत्र में स्थित खारेश्वर महादेव मंदिर में घुसे आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों ने पुजारी से मारपीट कर दो लाख रुपए नगद, दो दान पेटियां, एक चांदी की चिलम, मोबाइल सहित पुजारी का आधार कार्ड व बैंक डायरियां लेकर फरार हो गए। पीडि़त पुजारी नारदानंद महाराज ने सदर थाना पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर फरार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुजारी रविवार अलसुबह तकरीबन तीन बजे जैसे ही निस्तार के लिए बाहर निकले, वहां पहले से खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गले पर चाकू लगा कर उनसे मारपीट की। बदमाशों ने उन्हें 100 मीटर दूर अंधेरे में ले जाकर पटक दिया, जिसके बाद उनके साथी अन्य तीन लुटेरों ने मंदिर में रखी 2 लाख रुपए की नकद राशि, दो दान पेटियों, चांदी चिलम, मोबाइल व उनका आधार कार्ड बैंक डायरियों को लेकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त पुजारी का मेडिकल करवा कर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।