इस्लामाबाद,पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार सुबह एक यात्री वैन, ट्रक से टकरा कर पास से गुजरने वाली गैस पाइप लाइन से जा टकराई| टक्कर के बाद वैन में आग लग गई| इसके बाद वैन में बैठे सभी 13 लोगों की आग से झुलस कर मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि रावलपिंडी से पेशावर जा रही यात्री वैन एबटाबाद चौक पर एक ट्रक से टकरा गई और उसके बाद वहां से गुजरने वाली एक गैस पाइपलाइन से जा भिड़ी। गैस पाइप लाइन से भिड़ने के बाद वैन में आग लग गई और उसमें बैठे 13 यात्रियों की आग में झुलस कर मौत हो गई| पुलिस ने बताया कि सभी शव बुरी तरह जल गए हैं| जलने के शव इतने बिगड़ गए हैं कि उनकी डीएनए परीक्षण से भी पहचान कर पाना संभव नहीं है|