राजनांदगांव, सांसद अभिषेक सिंह ने पनामा पेपर मामले में उनका नाम बार-बार उछाले जाने पर कहा कि विपक्ष एवं कुछ विघ्नसंतोषी लोगों द्वारा उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर से उनका कोई ताल्लुक नहीं है।
सिंह ने स्पष्ट किया कि इस विषय में पहले ही उन्होंने अपना खंडन जारी किया है। उनके तथाकथित विदेशी अकाउंट से संबंधित जो विषय उठाये जा रहे हैं, वो पूरी तरह से असत्य एवं राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि न कोई उनका विदेशी खाता है और न ही उन्होंने किसी विदेशी कंपनी में निवेश किया है। श्री सिंह ने कहा कि जहां तक जांच का प्रश्न है तो यह सबको मालूम है कि सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा काले धन एवं अवैधानिक विदेशी अकाउंट की जाँच हेतु एसआईटी का गठन किया गया है और वो इसकी जांच कर रही है।सिंह ने कहा कि हताश विपक्ष द्वारा उन्हें बदनाम करने की जो साजिश चल रही है, वह कभी सफल नहीं होगी।