गुरुग्राम,गुरुग्राम प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात की चर्चा भाजपा के भीतर कम कांग्रेस के भीतर अधिक चल रही है। कांग्रेस पार्टी के एक खेमे ने तो मनोहरलाल को टक्कर देने वाले प्रत्याशी की तलाश भी शुरू कर दी है। पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री की गुरुग्राम में अधिक सक्रियता को देखते हुए गुरुग्राम से ही चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में न तो मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से संकेत दिया है और न ही पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने। इसके बाद भी पार्टी के भीतर चर्चा चलनी शुरू हो गई है कि वह गुरुग्राम से अगला चुनाव लड़ सकते हैं। इस चर्चा ने कांग्रेस पार्टी को अभी से ही सक्रिय कर दिया है। खासकर पार्टी का एक खेमा कुछ अधिक ही सक्रिय हो गया है। खेमे ने मनोहरलाल को टक्कर देने वाले उम्मीदवार की तलाश भी शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं कि गुरुग्राम से कई बार विधायक रहे पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने के लिए कहा जा रहा है। पार्टी का मानना है कि मनोहरलाल को गुरुग्राम में पार्टी की ओर से गाबा के अलावा दूसरा कोई टक्कर नहीं दे सकता। हालांकि बताया जाता है कि ८० वसंत पार कर चुके गाबा अब चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। राजनीतिक मामलों के जानकार बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी के सामने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार का संकट है। पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा के अलावा किसी नेता को चुनाव लड़ने के लिहाज से तैयार नहीं किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल कई बार गुरुग्राम से संबंधित योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। कई योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नजदीकी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह कुछ अधिक ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। बारिश के बाद नए गुरुग्राम से लेकर पुराने गुरुग्राम के इलाके की जितनी भी सड़कें हैं वह पूरी तरह दुरुस्त दिखाई देंगी। इसके लिए प्लानिंग हो चुकी है। पुराने गुरुग्राम इलाके में मेट्रो का विस्तार, पॉड टैक्सी सर्विस, गुरुग्राम-अलवर रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में परिवर्तित करने का काम, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि के ऊपर जमीनी स्तर पर काम इस साल के भीतर शुरू कराने की तैयारी तेजी से चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित एक संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कहते हैं कि यदि मुख्यमंत्री गुरुग्राम से चुनाव लड़ते हैं तो राजनीतिक दृष्टिकोण से भी गुरुग्राम का स्तर काफी ऊंचा हो जाएगा।