बड़वानी,सरदार सरोवर बांध की पहले ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी और फिर बड़वानी के राजघाट की जेसीबी से खुदाई कर बापू की समाधी से अस्थि कलश निकाल ले जाने से इसकी जद में आये डूब प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापन और पुनर्वास का मामला गर्माता जा रहा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता शुक्रवार को बड़वानी जिले में जुटे और डूब प्रभावितो के पक्ष में बड़ा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में अजय सिंह , बाला बच्चन , अरुण यादव , जीतू पटवारी , हेमंत कटारे , जयवर्धन सिंह , सहित कई एमएलए विस्थापन स्थल पर पहुंचे, यहाँ नेताओं ने कहा की जिनका पुनर्वास हो रहा है उनके साथ अन्याय कर रही है सरकार ,कार्यक्रम में शामिल होने नेताओ के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुचे ,कांग्रेस नेताओ ने सरदार सरोवर बांध विस्थापितों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है अन्याय नही होने देगी जयवर्धन सिंह ने कहा की जनता के सेनापति बनकर लड़ेंगे डूब प्रभावितो की लड़ाई
बड़वानी जीले के ही अंजड़ से विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने कहा की डूब प्रभावितो के मामले पर चर्चा होने से बदनामी का डर था सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठे आंकड़े पेश करे ,हमारी सरकार आने पर सरदार सरोवर की हाईट कम कराएंगे और जनता को इंसाफ दिलाएंगे ।
निमाड़ के नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का कहना था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान हुआ , यह बापू के नही हिंदुस्तान का अपमान है , कांग्रेस सरकार में डूब प्रभावितो से संवाद होता था। उधर, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा की नरेंद्र मोदी ज्यादा दिन रहे तो जर्मनी के हिटलर जैसा काम होगा , जिनकी पार्टी की शुरुवात गांधी हत्या से हुई , गांधी को मारने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग , डूब प्रभावितो के मुद्दे पर नही होने दी सदन में चर्चा , सदन में चर्चा होने से प्रदेश की पीड़ा समझ मे आता है।