पुणे,पुणे में बीते 27 दिनों के दौरान 87 चोरी की घटनाएं सामने आई है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों के बीच में भय का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं. मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के दौरान पुणे तथा पिंपरी चिंचवड इलाके के विभिन्न स्थानों पर अज्ञात चोरों ने बंद घरों और दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की. लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग हैरान- परेशान हैं. दरअसल पिछले दो महीनों से चोरी की वारदातों में कमी देखी गई थी मगर जुलाई महीने में चोरी की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी से लोगों के बीच भय का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चोरी की वारदातों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे लोगों के बीच पुलिस विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.