वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अचानक ऐलान किया कि वह होमलैंड सिक्यॉरिटी सेक्रटरी जॉन केली को अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त कर दिया है। इस तरह रींस प्रीबस का 6 महीने का उथल-पुथल भरा कार्यकाल खत्म हो गया। प्रीबस के भविष्य को लेकर महीनों तक चले अटकलों के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। जॉन केली एक रिटायर्ड मरीन 4 स्टार जनरल हैं। रिपब्लिकन नैशनल कमिटी के पूर्व प्रमुख प्रीबस के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं। ट्रंप के सहयोगी उनके खिलाफ अभियान चला रहे थे। गुरुवार को ट्रंप द्वारा नव नियुक्त वाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्ट एंटोनी स्कारामुकी ने उन्हें सावर्जनिक तौर पर झिड़का था। प्रीबस का दावा है कि उन्होंने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। ट्रंप ने केली की नियुक्ति का ऐलान करते हुए ट्विटर पर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अभी-अभी जनरल जॉन एफ. केली को वाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। वह एक महान अमेरिकी हैं और एक महान नेता हैं। जॉन ने होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट में शानदार काम किया है। वह मेरे प्रशासन के एक सच्चे सितारे हैं।