नई दिल्ली, बिहार में अपने धुर विरोधी हो चुके नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के बाद अब दिल्ली में भाजपा और आप के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच खिचड़ी पक रही है। यह दावा आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने किया है। कपिल मिश्रा के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के बीच गोपनीय मीटिंग हुई है। इसमें केजरीवाल व बीजेपी के बीच समझौते की रूपरेखा तैयार की गई है। कपिल मिश्रा ने आज ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से हाथ जोड़ कर कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कभी एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। कपिल मिश्रा के ट्वीट के मुताबिक केजरीवाल ने इस केंद्रीय मंत्री को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके मन में कोई भी बुरी भावना नहीं है। कपिल मिश्रा के ट्वीट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल व भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बीच हुई मीटिंग में केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास उनकी बातों को नोटिस करने के लिए समय नहीं है। कपिल ने अपने ट्वीट में कहा है कि केजरीवाल ने वादा किया है कि वे वित्त मंत्री अरुण जेटली से लिखित रूप से माफी मांगेंगे।