आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल टैंकर की सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एटा जिले के अवगढ़ क्षेत्र से गोवर्धन की परिक्रमा के लिए जा रही दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़क किनारे खाना खाने के लिए रुकी थीं. इसी बीच रुनकता की ओर से आ रहा एक टैंकर सीधे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया| टक्कर होते ही जोर का धमाका हुआ और टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई| जिसकी चपेट में ट्राली में बैठे कुछ लोग आ गए. हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया| हादसे में घायल लोगों को विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर बतायी गई है. पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान कर ली गई है.