नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने निवास पर पांचवें जलपान बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ विचार विमर्श किया। इस बैठक में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित थीं। मोदी उन राज्यों के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं जिन राज्यों में 2018 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इन मुलाकातों को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के रुप में देखा जा रहा हैं। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सांसदों के संग अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। पीएम मोदी की ओर से सांसदों से प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक लिया गया था। पीएम मोदी की ओर से सांसदों को बेहतर कार्य के जरिए जनता के बीच रहने की सलाह दी गयी थी। गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले उत्तर प्रदेश के सांसदों से दो चरणों में मुलाकात कर चुके हैं। पहले चरण में यूपी के ज्यादातर सांसदों से मुलाकात की थी,जबकि दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसदो से अलग से अगले दिन मुलाकात की थी दरअसल 2018 में कुछ भाजपा शासित राज्यों में चुनाव के बाद अगले साल 2019 में लोकसभा के चुनाव होने वाले है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्तमान राजनीति में जो बदलाव आया है, उस परिदृश्य को पहचानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब राजनीतिक स्पर्द्धा तेजी से बढ़ रही है, तब सांसदों के लिए एक जन प्रतिनिधि के रूप में विविध जन-समूहों के साथ जुड़कर जनकल्याणकारी कार्यों को करने के लिए अधिक से अधिक सक्रिय होना चाहिए।