लखनऊ, राजधानी दिल्ली के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी स्वाइन फ्लू ने कहर बरपना शुरु कर दिया है। लखनऊ में गुरुवार को 6 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है,यह इस साल पहली बार हुआ है जब एक साथ इतने मामले सामने आए हैं। इसी के साथ स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 32 हो गई है,लखनऊ पीजीआई ने 6 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। सभी मरीजों को उनके घर में ही आईसोलेट किया गया है,लखनऊ के सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है,सभी का इलाज उनके घर में किया जा रहा है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को टीम दवाई दे रही है, हरदोई निवासी 16 साल के बच्चे को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद उसकी जांच के नमूने पीजीआई भेजा गया था, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी परिवार के एक सदस्य में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, एलडीए कॉलोनी की एक महिला में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई,पीजीआई टाइप वन कॉलोनी के एक कर्मचारी के बेटे को स्वाइन फ्लू का संक्रमण है,इनके भाई को भी स्वाइन फ्लू हो चुका है,वहीं क्वीनमेरी की लेडी डॉक्टर के बेटी को भी स्वाइन फ्लू हो गया है।
लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर,6 और लोगों में पुष्टि,मरीजों की संख्या 32 पहुंची
