भोपाल, मैनिट कैंपस में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा के साथ चार नाबालिगों द्वारा मारपीट कर दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपए लूटने के मामले में कमला नगर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी 18 वर्षीय इशिका अग्रवाल 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कर रही है। फोटोग्राफी की शौकीन इशिका बुधवार दोपहर मैनिट कैंपस स्थित लेक गई थी। एसआई प्रकाश सिंह राजपूत के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे लेक में नहाकर लौट रहे चार नाबालिगों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। चारों उसका मोबाइल फोन और रकम छीनने लगे। इस पर छात्रा ने विरोध किया। ये देख चारों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इससे घबराई छात्रा ने अपने दोनों मोबाइल फोन और एक हजार रुपए उन्हें ले जाने दिए। वारदात के बाद चारों भाग निकले। छात्रा ने कमला नगर थाने पहुंचकर चारों के खिलाफ लूट का केस दर्ज करवाया। छात्रा ने चारों के नाम भी बताए, जो वे वारदात के दौरान पुकार रहे थे। नाम के आधार पर पुलिस ने तलाश की और चारों को गिरफ्तार कर लिया। लूटा गया माल भी उनसे बरामद हो गया है। चारों आरोपी एक दूसरे का नाम लेकर बातचीत कर रहे थे| यही नाम छात्रा ने पुलिस को बताये जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन कर चारों नाबालिगों को दबोच लिया| पुलिस ने लूटा गया माल भी आरोपियों से बरामद कर लिया है|
बेलैंस बिगड़ने से सड़क पर गिरे दंपत्ति, -पत्नी की मौत, पति गंभीर
भोपाल,नजीराबाद इलाके मे शुक्रवार को सड़क हादसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक महिला सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। मृतिका अपने पति के साथ बाइक पर सवार थी। बाइक के अनियंत्रित होने के कारण वह गिर पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार नजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई कर्मचारी कृष्णा बाई शुक्रवार सुबह अपने पति सुंदर लाल के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही थीं। परसौर भमोरा के बीच मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने के कारण कृष्णा बाई और सुंदर लाल बीके से नीचे सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हुए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में कृष्णा बाई की मौत हो गई। वहीं पति सुंदर लाल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। नजीराबाद पुलिस ने बताया कि इस मामले मार्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।
सोते समय सांप के डसने से किशोरी की मौत
भोपाल, घर में घुसे सांप के काटने से एक किशोरी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। सांप के काटने के लिए किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि अन्ना नगर निवासी आशियाना खान उम्र 17 वर्ष के मकान में कल रात सांप घुस आया था। आशियाना जब सो रही थी, तभी सांप ने उसको काट लिया। सांप के काटने पर आशियाना तेजी से चिल्लाई। बच्ची की चिल्लाहट सुनकर परिजन उठे और आशियाना को इलाज के लिए शासकीय हमीदिया अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
भोपाल,राजधानी के खजूरी सड़क इलाके में कल हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम भौंरी निवासी जितेन्द्र मारन पिता कैलाश मारन उम्र 38 वर्ष, कल सुबह भौंरी जोड़ के पास सड़क हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में जितेन्द्र बुरी तरह घायल हुआ था। घायल जितेन्द्र को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। जहां से बाद में शव परिजनों को सौंप दिया| थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने किया था आत्मदाह
भोपाल, बैरसिया इलाके में बीते दिनों एक विवाहिता ने स्वयं को आग के हवाले करके आत्महत्या कर ली| पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कि पुलिस जांच में सामने आया कि विवाहिता ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकरआत्महत्या कि जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ बैरसिया थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम हिनौतिया निवासी पूनम जाटव पति मुकेश जाटव उम्र 22 वर्ष ने बीती 7 जुलाई को अपने घर में खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी। इस हादसे में पूनम की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में की गई जांच में यह सामने आया कि पूनम का पति मुकेश उसे दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित करता था। जिन दिन पूनम ने खुद को आग लगाई थी, उस दिन भी पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने पति मुकेश जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।