मुंबई,आपको करण जौहर के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का वह एपिसोड तो याद ही होगा, जिसमें रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने एक साथ हिस्सा लिया था। इस एपिसोड को चैट शो के सबसे अच्छे एपिसोड में से गिना जाता है। हाल में रणबीर कपूर ने इस एपिसोड के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया। रणबीर ने कहा कि आपको पता ही है कि करण के साथ बात करना कितना आसान होता है। वह साक्षात्कार के दौरान अपनी बातों से आपको सहज महसूस कराते हैं और आपके साथ गंभीरता से बातें करते हैं। यह अलग बात है कि इस दौरान की गई बातों पर आपकी बाद में खिंचाई की जाती है।
रणबीर कपूर ने कहा कि मैं इस शो में जाकर परेशान हो गया था और इसलिए इस सीजन में मैं नहीं जाना चाहता था, लेकिन मुझे जबरन इस शो में भेजा गया। मैंने करण को बताया भी कि मैं शो में नहीं आना चाहता। इसके लिए मैंने और अनुष्का ने विरोध करने का निश्चय किया था, क्योंकि यह सही नहीं है। करण, हमारे जरिए पैसा बना रहे हैं और हम वहां जाते हैं, फिर पूरे साल हमारी खिंचाई की जाती है। यह सही नहीं है।’ हालांकि रणबीर के इस खुलासे से कोई सोच भी नहीं सकता कि उन्हें जबरन लाया गया था। ‘कॉफी विद करण’ के पांचवें सीजन का यह सबसे बेहतर एपिसोड माना जाता है। बता दें कि हाल में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। हालांकि संजय दत्त पर बनी बायोपिक पूरी तरह तैयार है, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।