भोपाल/मुलताई, नई दिल्ली-चैन्नई डाउन रेल्वे ट्रेक पर तिगांव-घुडनखापा के बीच अचानक चट्टान का एक हिस्सा गिर जाने से डाउन-ट्रेक पूरी तरह से बंद हो गया। जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेल्वे ट्रेक को चालू करने के लिए आमला से रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है, फिलहाल आमला रेल्वे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस एवं मुलताई रेल्वे स्टेशन पर भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस सहित भगत की कोठी से मुन्नागुडी एक्सप्रेस को खडा रखा गया है। घटना शुक्रवार की दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। नागपुर-भोपाल रेल्वे ट्रेक पर तीसरी रेल लाईन बिछाने का काम चल रहा है। घुडनखापा और तिगांव के बीच डाउन ट्रेक पर मशीनों से पहाडी की कटिंग की जा रही है। इसी बीच पहाडी का एक हिस्सा रेल्वे ट्रेक पर गिर गया। जिससे डाउन ट्रेक पूरी तरह से बंद हो गया है। दोपहर लगभग 1 बजे से डाउन ट्रेक बंद पडा हुआ है। रेल्वे ट्रेक पर पडी चट्टान को हटाने के लिए आमला से रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन देर शाम ६ बजे तक डाउन ट्रेक चालू नहीं हो पाया था। मध्य रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी पीडी पाटिल ने बताया कि पहा$डी के हिस्से को हटाने का काम जारी है। जल्दी ट्रेक शुरू कर दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि एतिहातन ट्रेनों को मुलताई, जौलखेडा,आमला और बैतूल स्टेशनों पर खडा करवाया गया है। उन्होंने माना कि ट्रेनों की आवजाही पर असर पडा है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द रेल्वे ट्रेक को चाूल करवाया जाए, जिसके लिए पूरी टीम काम में लगी हुई है।