नई दिल्ली,दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की कुल चार विधानसभा सीटों के लिए 23 अगस्त को उप चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। इसमें गोवा की पणजी विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां से सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। चुनाव आयोग के अनुसार, बवाना (दिल्ली), पणजी और वालपोई (दोनों गोवा) तथा नांदयाल (आंध्र प्रदेश) विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को उप चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के बयान के अनुसार, उप चुनाव के लिए 29 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी।
इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख नौ अगस्त है। मतों की गिनती 28 अगस्त को होगी। आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के कारण बवाना सीट खाली हुई है। इस्तीफा देने के बाद वेद प्रकाश ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकालीनेकर के हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने के कारण पणजी विधानसभा खाली हुई है। कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे के त्यागपत्र देने के कारण वालपोई विधानसभा सीट रिक्त हुई है।विश्वजीत भी भाजपा से जुड़ गए हैं। तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक का निधन होने के कारण नांदयाल सीट पर उपचुनाव हो जा रहा है।
चार विधानसभा सीटों के लिए 23 अगस्त को होंगे उप चुनाव
