दुर्ग, शीतला नगर से पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर एक महिला व दो छोटे बच्चों को चोरी के संदेह पर हिरासत में तो ले लिया, लेकिन थाना ले जाकर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो मामला ही कुछ अलग निकला। बताया गया है कि महिला का पति पिछले कुछ माह से लापता है। जिसे ढूंढने महिला अपने दो छोटे भाई-बहन के साथ उड़ीसा से दुर्ग पहुंची थी। भटकते-भटकते वे शीतला नगर पहुंचे थे। छोटे बच्चों को प्यास लगने पर महिला ने एक घर का दरवाजा खटखटाया, तो मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा उन पर चोरी की नियत से घर में घुसने का संदेह जताया। जिसके बाद मोहल्ले में भीड़ जुट गई। शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला व दो छोटे बच्चों को थाने ले आई। महिला का नाम नीलम 25 वर्ष पति शिवा सुबोध उड़िया बताया गया है। वह मूलत: ग्राम चारभट्ठा थाना झुर्रीपारा जिला संबलपुर उड़िसा की निवासी है। दो छोटे बच्चे उसके भाई-बहन है। बताया गया है कि ये छोटे बच्चे शीतला नगर निवासी एवं आर्टिफिसियल वेलरी का दुकान चलाने वाली गायत्री सोनी के मकान में घुस गए थे। गायत्री सोनी की शिकायत पर उन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन महिला व बच्चों की जब सच्चाई सामने आई तो शिकायतकर्त्ता ने भी कार्यवाही से मनाही कर दी। फलस्वरुप कोतवाली पुलिस द्वारा महिला व बच्चों को समझाईश देने के बाद छोड़ दिया गया।