लखनऊ,पीएम मोदी के खादी प्यार के बारे में सभी जानते हैं वें हमेशा ही खादी का प्रयोग करने की बात करते हैं अब मोदी के बाद खादी पर योगी को प्यार आया है। योगी सरकार में अब उत्तर प्रदेश पुलिस हफ्ते में एक दिन खादी की वर्दी पहनेगी, पुलिस के इस नये रूप की स्वीकृति के लिये सीएम योगी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उस पर फैसला ले लिया जाएगा,उम्मीद है कि जल्द ही महाराष्ट्र में हुए आदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अब पुलिसकर्मी सप्ताह में एक दिन खादी की वर्दी पहनेंगे। आपको बता दें कि यह व्यवस्था लागू कराने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने खुद कदम बढ़ाए थे, और अब उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुलखान सिंह भी इस मुद्दे पर खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार काफी लंबे समय से खादी को बढ़ावा देने की तमाम कोशिशें कर रही है, यूपी पुलिस के इस कदम को भी उसी तर्ज पर देखा जा रहा है,कुछ दिन पूर्व खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि महाराष्ट्र की तरह ही यूपी में भी बीजेपी की सरकार है। इसलिए यहां भी बात कर महाराष्ट्र की तर्ज पर वही व्यवस्था लागू करवाएंगे,सक्सेना ने यह भी कहा था कि यूपी पुलिस के अलावा वे कोशिश करेंगे कि अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी एक दिन खादी के कपड़े पहनने की ऐच्छिक व्यवस्था लागू हो।देश में खादी के प्रयोग को आगे बढ़ने के लिए इसतरह के प्रयोग किए जा रहे हैं वैसे आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले 3 सालों में खादी की ब्रिकी में इजाफा तो बहुत हुआ है। इसका मुख्य कारण पीएम मोदी की देश के लोगों से अपील ही थी।