तिरुवनंतपुरम, भाजपा राज्य कार्यालय पर शुक्रवार तड़के कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें कार्यालय परिसर में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा कार्यकर्ताओं का हाथ है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केरल भाजपा अध्यक्ष कुमानोम राजशेखरन घटना के वक्त कार्यालय में ही थे। उनकी कार समेत कुल छह कार क्षतिग्रस्त हुई हैं।
केरल में भाजपा कार्यालय पर हमला
